1

सोनी सोरी को हिंदी अकादमी ने दिया दो लाख का पुरस्कार

दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली हिंदी अकादमी ने शनिवार को हिंदी लेखन में बेहतर काम करने वाले लेखकों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। हिंदी अकादमी उपाध्यक्ष मैत्रेयी पुष्पा ने इसकी जानकारी दी। पंद्रह अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें सर्वोच्च शलाका सम्मान उपन्यासकार असगर वजाहत को दिया जा रहा है। खास बात ये है कि पहली बार दिया जा रहा संतोष कोली पुरस्कार आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ की एक्टिविस्ट सोनी सोरी को दिया जाएगा।
संतोष कोली भी आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता थी जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, उन्‍हीं की याद में आप सरकार ने यह पुरस्कार शुरू किया है। सोनी सोरी को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये की सम्मान राशि भी दी जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सोनी सोरी पर छत्तीसगढ़ में किसी रसायनिक पदार्थ से हमला हुआ था, जिसमें उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। ‌उनका इलाज दिल्‍ली के अस्पताल में चला था।