1

छठ पूजा के लिए मुंबई से विशेष ट्रैनें

मुंबई। आगामी छठ त्‍योहार के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन हेतु तीन जोड़ी छठ पूजा विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस से पटना एवं गाजीपुर तथा पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के बीच ये विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जायेंगी, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:-

1). ट्रेन सं. 09023/09024 बांद्रा टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ {2 फेरे}

ट्रेन सं. 09023 बांद्रा टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन रविवार, 15 नवम्‍बर, 2020 को बांद्रा टर्मिनस से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09024 पटना-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन मंगलवार, 17 नवम्‍बर, 2020 को पटना से 04.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, भेस्‍तान, नंदुरबार, भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

2). ट्रेन सं. 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ {2 फेरे}

ट्रेन सं. 09015 बांद्रा टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन सोमवार, 16 नवम्‍बर, 2020 को बांद्रा टर्मिनस से 23.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.30 बजे गाजीपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09016 पटना-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन बुधवार, 18 नवम्‍बर, 2020 को गाजीपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 07.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महाबीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., जंघाई जं., मरियाहु, जौनपुर जं., दोधी एवं औरनिहार जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

3). ट्रेन सं. 09269/09270 पोरबंदर-मुज़फ्फरपुर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ {2 फेरे}

ट्रेन सं. 09269 पोरबंदर-मुज़फ्फरपुर विशेष ट्रेन शुक्रवार, 13 नवम्‍बर, 2020 को पोरबंदर से 16.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 18.10 बजे मुज़फ्फरपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09270 मुज़फ्फरपुर-पोरबंदर विशेष ट्रेन सोमवार, 16 नवम्‍बर, 2020 को मुज़फ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 15.10 बजे पोरबंदर पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आम्‍बलीरोड, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जं., ब्‍यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., मुरादाबाद, बरेली (एनआर), शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा जं., गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया एवं मेहसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान द्वितीय श्रेणी सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09023, 09015 एवं 09269 की बुकिंग 12 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

*