Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिदिव्य कला मेले में सूफ़ी संगीतमय शाम में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

दिव्य कला मेले में सूफ़ी संगीतमय शाम में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

भोपाल। भोपाल हाट में चल रहे दस दिवसीय मेले में भोपाल से ऐसे दिव्यांग कलाकार आएं हैं, जिनकी कला और उत्पाद लोगों द्वारा सराही और खरीदी जा रही है। ऐसे ही मेले में आये भोपाल के हेमंत भसीन जो कि दिव्यांग हैं, वे स्वयं के तैयार किये हुये डेकोरेटिव आइटम्स, वॉल हैंगिंग, वॉच, स्टेशनरी आइटम इत्यादि लेकर आये हैं। इसी के साथ किचन डायरी, कस्टमाइज वॉच, कस्टमाइज डायरी आदि भी उनके द्वारा बनाई गई है उन्होंने बताया कि शिल्प कला का उन्होंने कोई प्रशिक्षण नहीं प्राप्त नहीं किया है, वे स्वयं से ही प्रशिक्षित हैं।

यह काम 12 साल से चल रहा है, हेमंत की माँ मंजू ने बताया कि जब हेमंत 3 साल का था तब से ही बोल और सुन नहीं पाता है। जब हमने हेमंत की कला को देखा और उसकी रुचि को देखा तो उसके काम को आगे बढ़ाने के लिए हमने प्रयास किया उस पर लोगों के ताने भी सुनने पड़े लोगों ने कहा कि यह बोल और सुन नहीं सकता क्या कर पाएगा लेकिन कुछ ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने सहयोग किया और आज हेमंत के द्वारा बनाए गए हस्तकला के डेकोरेटिव आइटम पूरे भारत में नहीं विदेशों में भी जाते हैं।

साथ ही सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशीष वर्मा, मुनि मालवीय एवम् वेदान्त शर्मा ने सूफी गीतों की प्रस्तुति दी। दिव्य कला मेला 21 मार्च तक संचालित है, मेले में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार