1

श्रीराम मानस महाकाव्यः राम काज हेतु आमंत्रण संदेश

श्री राम मंदिर: हम सभी का सपना , हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपन्न हो चुका है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का बनना हम सभी के लिए चिरकाल से देखा हुआ एक सपना था जो सच होने जा रहा है। इसी को देखते हुए हम सबके अंदर बहुत सी भावनाएं हैं जो उमड़ घुमड़ कर प्रस्तुत हो रही हैं तो क्यों ना इन्हें एक कविता, मुक्तक, छंद, दोहे, ग़ज़ल, गीत ( केवल हिन्दी भाषा में) किसी भी रूप में सृजित करके एक ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा बनें। इसके लिए आप “श्री राम मानस” इस विषय पर आधारित भाव भरी अपनी रचना भेजेंगे तो हमारा संम्पादक मंडल 1125 (एक हजार एक सौ पच्चीस) कविताओं का संकलन करते हुए “श्रीराम काव्यमानस” महाग्रंथ रुपी पुष्प गुच्छ बनाकर अपने प्रभु श्रीरामलला के श्रीचरणों में आप सभी विद्वानों, विदूषीयों के मानसिक सहयोग से समर्पित कर कृतार्थ होगे। इस महाकाव्य ग्रंथ को विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज कराएं जाने की पूर्णतः कोशिश रहेगी।

आप भी अपनी कविता को विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित कराने के लिए इस ईमेल आईडी [email protected] पर पर भेज सकते हैं।

1.कविता भेजने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2021 है।
2.कविता कम से कम 16 और अधिकतम 20 पंक्तियों तक ही सीमित होनी चाहिए।
3.कविता के साथ अपना नाम, पता , शहर, राज्य, ईमेल आईडी, फोटो, फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर अवश्य लिखें।
4.कविता रचना आपकी ख़ुद की मौलिक रचना होनी चाहिए ।
5. कविता रचना श्री राम जीवन से बाहर की नहीं हो।
6.कविता रचना भेजने के बाद कृपया 1 महीने तक धैर्य रखें । इस विषयांतर्गत कोई जानकारी या सहयोग चाहिए तो आप दिवस काल दुपहर 2 बजे से सायं 5 बजे के मध्य इस नंबर 8741841347 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आपकी कविता को सम्मिलित किया गया है, तो आपके पास सूचना संम्पादक मंडल स्वयं प्रेषित करेंगे। बिना वजह फोन या मैसेज भेजकर इस राम काज महायज्ञ में बाधक बनने का कष्ट ना करें।
7. कविता यूनिकोड फॉन्ट में ही भेजने का कष्ट करें।
8.आप अपनी कविता ईमेल आईडी:- [email protected] पर भेज सकते हैं।
9.आपकी कविता सम्मिलित होने के बाद महाकाव्य ग्रंथ प्रकाशन के बाद आपको संस्थागत प्रशंसा प्रणाम-पत्र अवश्य प्रदान किया जाएगा। अतः अपने वाट्स अप नंबर एवं ईमेल पता सही-सही जानकारी का ही अंकित किया जाए । प्रमाणपत्र के लिए आपका नाम मय फोटो एवं शहर का नाम अंग्रेजी भाषा में कैपिटल लेंटर (english capital letters में अलग से संलग्न कर भेजना होगा।
10. महाकाव्य ग्रंथ संकलन/ प्रकाशन में सम्पादक मंडल का निर्णय सर्वाधिकार सुरक्षित रहेगा।

संपर्क
सुरेश शर्मा
श्रीराम मानस मंडल
जयपुर, राजस्थान
सम्पर्क मोबाइल नंबर 8741841347