1

छात्राओं की शिकायतपर शराबियों को गाड़ी से नीचे उतारा

वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में सफ़र कर रहीं 40 छात्राओं के ग्रुप ने जब कोच में कुछ लोगों को शराब पीते देखा तो उन्हें मना किया लेकिन वे नहीं माने इसके बाद उन्होंने रेल मत्री को किया।मिलते ही सुरेश प्रभु की टीम हरकत में आई और उन्होंने ट्रेन के टीटीई को निर्देश दिया गया की शराबियों को हटाया जाए। फिर क्या था अगले ही स्टेशन पर सभी शराबियों को उतार दिया गया।

यह छात्राएं लखनऊ की रहने वाली थीं और गोवा टूर पर गईं थी। वो बंगलुरु से वास्कोडिगामा जा रहीं थी। उन्होंने शाम 5.48 मिनट पर सुरेश प्रभु को ट्विटर पर संदेश भेजा इसके बाद शराबियों को अगले स्टेशन पर गाड़ी से उतार दिया गया।

छात्राओं के इस ग्रुप ने जब लोगों को शराब पीते देखा तो पहले उन्होंने मना किया लेकिन वे नहीं माने तो छात्राओं ने घबराकर रेल मंत्री को संदेश भेज दिया संदेश मिलते है श्री सुरेश प्रभु की टीम हरकत में आई और उन्होंने ट्रेन के टीटीई को निर्देश दिया गया की शराबियों को हटाया जाए। अगले ही स्टेशन पर सभी शराबियों को उतार दिया गया।