Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिरविवार को ‘वतन पे जो फिदा होगा’कार्यक्रम का आयोजन

रविवार को ‘वतन पे जो फिदा होगा’कार्यक्रम का आयोजन

आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर पूरे जोर-शोर से अपने नए समारोह ‘वतन पे जो फिदा होगा’ की तैयारियां जोरों पर है। समाचार प्लस और नंदिनी फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब ऑडिटोरियम में बड़े स्तर पर11 एक समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं, इस समारोह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाचार प्लस पर दिखाया जाएगा।

इस समारोह से न सिर्फ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान जुड़े होंगे, बल्कि इसके आला अफसर भी इसमें शिरकत करेंगे। गरीब बच्चियों के लिए काम करने वाली संस्था और अनाथालयों के बच्चों की कला भी इस समारोह में देखी जा सकेगी।

देशप्रेम से ओतप्रोत बॉलिवुड फिल्मों तिरंगा और क्रांति के गीत लिख चुके संतोष आनंद, इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और अति विशिष्ट अतिथियों में सीआरपीएफ के एडीजी दीपक मिश्रा , जो एक एक अनाथालय चाइल्ड होम के मुखिया हैं के अलावा शील मधुर, डीजीपी, विजिलेंस, हरियाणा, गोवा के के डीजीपी मुक्तेश चंद्र, वित्त मंत्रालय से जुड़े एक विंग में सीवीओ संजय कुमार झा, सीनियर आईएएस और गायक पुनीत कुमार और दिल्ली के उपराज्यपाल के ओएसडी अजय चौधरी के अलावा काफी संख्या में काफी गणमान्य लोग मौजूद होंगे।

खास बात ये है कि जो महानुभाव इस प्रोग्राम में अतिथि के रूप में शिरकरत करते हैं वो सामाजिक और सांस्कृतिक सोच और अभिरुचियों वाले होते हैं। कॉलेज और स्कूल के बच्चों को भी काफी संख्या में इस समारोह से जोड़ा जा रहा है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार