
टी सीरिज़ भी आया मीडिया की दुनिया में
टी-सीरीज ग्रुप ने मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में कदम रखा है। इसके तहत नोएडा के फिल्म सिटी में GKJMII नाम से मीडिया संस्थान खोला गया है। इसमें मीडिया से जुड़े हुए बैचलर और मास्टर डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के साथ ही एंकरिंग, रिपोर्टिंग व रेडियो जॉकी जैसे कई शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए गए हैं।
टी-सीरीज ग्रुप के मीडिया संस्थान का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एडवाइजरी बोर्ड है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम, विनोद कापड़ी, आशुतोष और नीलम शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि हिंदी में आने वाला ‘टीवी9’ न्यूज चैनल भी टी-सीरीज के कैंपस में ही खुल रहा है, जिसका लाभ यहां के छात्रों को मिलेगा।
बताया जाता है कि टी-सीरीज ग्रुप की वाइस प्रेजिडेंट (एजुकेशन विंग) डॉ. दीप्ति त्रिवेदी के नेतृत्व में GKJMII के साथ-साथ टी-सीरीज के अन्य स्कूल भी संचालित होंगे। गौरतलब है कि डॉ. दीप्ति टी-सीरीज से पहले ISOMES (न्यूज-24) में एकेडमिक हेड थीं और उन्हें इस क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक का अनुभव है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked (*)