Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेतैमूर के पापा ऐसे रावण बने हैं आदिपुरुष में

तैमूर के पापा ऐसे रावण बने हैं आदिपुरुष में

दक्षिण भारतीय अभिनेता से पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘आदिपुरुष’ फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज से पहले दर्शकों में जितना उत्साह देखा जा रहा था, वह रिलीज होने के बाद फीका पड़ गया है। ‘आदिपुरुष’ के टीजर में VFX इफेक्ट्स और दशानन बने सैफ अली खान का लुक दर्शकों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है।

सोशल मीडिया पर भी रावण के किरदार को लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई है। यूजर्स का कहना है कि रावण को शिव भक्त के रूप में देखा गया है, जबकि सैफ रावण के लुक में मुगलों के खूँखार शासकों से इंस्पायर्ड नजर आ रहे हैं। सैफ के लुक्स को लेकर यूजर्स उन्हें औरंगजेब , तैमूर, अल्लाउद्दीन खिलजी, बाबर, मोहम्मद गजनी और कई मुस्लिम आक्रमणकारियों के नामों के टैग दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था, जबकि इस फिल्म में सैफ मॉडर्न हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि वह खिलजी की तरह दिख रहे हैं। एक ने कहा, “सैफ को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रामायण के रावण ने धर्म-परिवर्तन कर इस्लाम को अपना लिया हो।”

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “क्या मैं अकेला हूँ, जो सोचता है कि सैफ ‘आदिपुरुष’ में रावण की तुलना में एक मुस्लिम आक्रमणकारी की तरह दिखता है?”

Am I the only one who thinks Saif looks more like an IsIamic invαժer than Ravan in #Adipurush? pic.twitter.com/KdBHfy0Njt

— BHK (@BeingBHK) October 2, 2022

गायत्री लिखती हैं, “रावण ब्राह्मण था। एक विद्वान जिसने शिव तांडव की रचना की थी। उसे वेदों का ज्ञान था और वह एक महान ज्योतिषी भी था। सैफ अली खान की यह तस्वीर कहीं से भी रावण की नहीं लगती है। उस समय एक दक्षिण भारतीय ब्राह्मण अपने माथे पर कुमकुम लगाता था। यह बर्बर आक्रमणकारी तैमूर की तस्वीर है।”

Ravan was Brahmin, a scholar who composed “shiva tandav”.He had the knowledge of vedas & was an excellent astrologer. This pic of Saif Ali Khan is no where to Ravana. A South Indian Brahmin during those times would put kumkum on his forehead, this is a pic of “Mlecha” the Taimur. pic.twitter.com/ksy3t0cjKV

— Gayatri (BharatKiBeti) (@changu311) October 2, 2022

अमित एस. राजपूत लिखते हैं, “मैंने अभी-अभी ‘आदिपुरुष’ का टीजर देखा। यह बहुत ही निराशाजनक है। कहीं से भी रामायण की तरह नहीं दिखता है। बहुत ही साधारण वीएफएक्स, ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किया गया। रावण के रूप में सैफ सबसे खराब, स्पाइडर मैन के खलनायक की तरह अभिनय करते हैं।”

एक ने पूछा, “आदिपुरुष में सैफ औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं?”

महादेव मुंडे लिखते हैं, “यह फिल्म रामायण का अपमान है? सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? सैफ को किस तरह का हेयरकट दिया गया है? वह खिलजी की तरह दिख रहा है। रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था। कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें।”

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड फिल्म ‘तानाजी’ के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में प्रभास भगवान श्री राम, सैफ अली खान रावण और कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएँगी। 1 मिनट 46 सेकंड के टीजर में भगवान राम (प्रभास) समुद्र की गहराई में ध्यान लगाए बैठे हुए हैं। दशानन (सैफ अली खान) को बर्फ में बैठे हुए देखा जाता है। वह एक बड़े पक्षी को अपना वाहन बनाए कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। माता जानकी (कृति सेनन) को झूले में चित्रित किया गया है।

साभार – https://hindi.opindia.com/ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार