Tuesday, March 19, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोटाटा समूह आगे आया

टाटा समूह आगे आया

टाटा समूह ने लिक्विड ऑक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए 24 क्राइओगेनिक कंटेनर्स आयात करने का फैसला लिया है. समूह इन कंटेनर्स की मदद से देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकेगा. माना जा रहा है कि इससे देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में मदद मिल सकेगी. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की बहुत अधिक कमी हो गई है. ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान तक जा रही है.

टाटा समूह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पोस्ट में लिखा है कि देश भर में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ”टाटा ग्रुप लिक्विड ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने के लिए 24 क्राइओगेनिक कंटेनर्स का आयात करने जा रहा है. इससे देश में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में मदद मिलेगी” . कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों की अपील की सराहना करते हुए समूह ने कहा है कि वह कोविड-19 से यथासंभव मुकाबले को लेकर प्रतिबद्ध है. टाटा की ओर से कहा गया है कि ऑक्सीजन संकट में कमी लाने के लिए चार्टर्ड विमान द्वारा क्राइओगेनिक कंटेनरों का आयात हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में ऐसा ही एक प्रयास है.

पिछले साल की थी 1,500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
पिछले साल जब कोरोना महामारी देश में पहले बाहर अपना कहर बरसा रही थाी. तब भी Tata Group ने मदद के हाथ बढ़ाए थे. उस समय भी Tata Group ने देश के लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए 1500 करोड़ की आर्थिक मदद की थी. इसके साथ ही पहली लहर के समय दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन जैसे देशों से मिलकर बड़े पैमाने पर वेंटीलेटर्स, पीपीई किट्स, मास्क और ग्लब्स का आयात किया था.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार