1

टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा हिंदी माध्यम में लिए जाने की मांग

मुंबई। मुम्बई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने महाराष्ट्र के शिक्षा व संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े से मिलकर मांग की कि T E T शिक्षक पात्रता परीक्षा हिंदी माध्यम में लिए जाने चाहिए।शिक्षण अधिकार कानून के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा सिर्फ मराठी व अंग्रेजी माध्यम में ही होती है।इस वजह से हिंदी माध्यम के शिक्षकों में बड़े पैमाने पर असन्तोष भी व्याप्त है।बहुसंख्य हिंदीभाषी समाज की यह मांग है कि हिन्दी माध्यम में बीएड व डीएड करनेवाले लोगों को शिक्षक पात्रता परीक्षा भी हिंदी में ही लिया जाना चाहिए।

श्री मिश्र ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से इस सम्बंध में तत्काल कदम उठाये जाने की भी आवश्यकता बताई।बीजेपी महामंत्री श्री मिश्र ने यह सुझाया है कि ऐसा करने से सरकार पर कोई भी अतिरिक्त भार नही पड़ेगा।सिर्फ प्रश्नपत्रिका का भाषांतर ,उत्तरपुस्तिका की जाँच करने के लिए हिंदी के जानकार की नियुक्ति जैसे कुछ ही काम बढ़ सकते हैं।

शिक्षा मंत्री श्री तावड़े ने इस सम्बंध में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।