1

तहलका की पत्रकार ने इस्तीफा दिया

तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पत्रकार ने मैगजीन से इस्तीफा दे दिया है। विभिन्न सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक आरोप लगाने वाली पत्रकार ने कहा है कि संगठन ने उनका साथ नहीं दिया।

तहलका पत्रिका के संस्थापक-संपादक तरुण तेजपाल ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी है। जस्टिस जीएस सिस्तानी की अदालत में यह अर्जी पेश की गई है। जानेमाने वकील केटीएस तुलसी और गीता लूथरा ने तरुण तेजपाल की तरफ से यह अर्जी पेश की है। मंगलवार को मामले की सुनवाई होगी।

तरुण तेजपाल पर उनकी पत्रिका में प्रधान संवाददाता के पद पर काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पत्रिका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को लिखे एक ईमेल में आरोप लगाया था कि तरुण तेजपाल ने गोवा में आयोजित पत्रिका के एक कार्यक्रम के दौरान होटल में दो बार उनसे आपत्तिजनक हरकतें कीं। इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल पर यौन शोषण और रेप की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

.