1

तेलंगाना की राज्यपाल ने हैदराबाद में सुधीर भाई का सम्मान किया

उज्जैन। 52 वर्षों से दिव्यांग, शोषित, पीड़ित, मानसिक रोगी और मानसिक यातना झेल रहे पीड़ितों की सेवा कर रहे सेवधाम आश्रम अंकित ग्राम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल का हैदराबाद में तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिली साई सुंदराजन द्वारा भाई जी के उल्लेखनीय सेवा कार्यों की प्रशंसा कर उन्हे सम्मान दिया ।

सेवाधाम आश्रम के जनसंपर्क प्रमुख डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि वसुधा फाउंडेशन के चेयरमेन एमवी रामाराजु की 75वीं वर्षगाठ और वसुधा फार्मा केम लि. की 25वीं वर्षगांठ पर हैदराबाद में आयोजित भव्य समारोह में अंकित ग्राम सेवधाम आश्रम के संस्थापक सुधीरभाई गोयल मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदराजन के अलावा अनंता कोटी राजीव चेयरमेन सेफ्टी टेक्नोलॉजी, डॉ. विश्व स्वरूप गर्ग सेक्रेट्री कस्तुरबा हेल्थ सोसायटी के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर भाई ने 52 वर्षों से पीड़ितों की सेवा की जानकारी दी और महामहिम राज्यपाल को उज्जैन आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर उज्जैन आने की स्वीकृति भी दी। प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर की तस्वीर सेवाधाम आश्रम की ओर से अतिथियों को भेंट की गई।