आप यहाँ है :

विज्ञापनों पर 780 करोड़ लुटा दिए सरकार ने

विज्ञापन और दृश्‍य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ने विज्ञापन और प्रचार पर छह महीने में मार्च 2015 तक लगभग 780 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के जवाब में सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी। राठौड़ ने बताया कि इस समय अंतराल में डीएवीपी द्वारा प्रिंट मीडिया पर करीब 260 करोड़ जबकि ऑडियो विजुअल पब्लिसिटी पर करीब 451 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।  डीएवीपी द्वारा आउटडोर पब्लिसिटी पर करीब 69 करोड़ रुपये खर्च किए गए।  कुल मिलाकर इस साल मार्च तक छह महीने में 780 करोड़ और साठ लाख रुपये खर्च किए गए हैं।  ॉ

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top