1

पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि, जीते 3 स्वर्ण पदक

मुंबई। पश्चिम रेलवे की महिला हॉकी टीम ने मुबई में 28 दिसम्बर, 2015 से 2 जनवरी, 2016 तक आयोजित अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे ने पश्चिम बंगाल के चितरंजन में सम्पन्न अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप 2015-16 (पुरुष एवं महिला) का स्वर्ण पदक जीता।

पश्चिम रेलवे ने मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे खो-खो चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता। पश्चिम रेलवे ने कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी में आयोजित 72वीं अखिल भारतीय रेलवे चैम्पियनशिप 2015-16 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे ने सिकंदराबाद में सम्पन्न अखिल भारतीय बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे की चार महिला क्रिकेटर उस भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं, जिसने हैदराबाद में आयोजित सीनियर वुमन वनडे एलीट ग्रुप ‘ए’ लीग मैच 2015 का स्वर्ण पदक जीता। पश्चिम रेलवे के श्री हिमांशु कुमार चांग ने पटियाला में सम्पन्न 68वीं मैन्स सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।
संपर्क

Sharat Chandrayan,
Chief Public Relations Officer,
Mumbai,
Western Railway
022-22002590