आखिरी दिन आकर्षण का केन्द्र रहा युवा फैशन और नवीन अंदाज़

नई दिल्ली। दो दिन से नये अंदाज और ताज़गी का अहसास करा रहे इण्डिया रनवे वीक के तीसरे व अंतिम दिन की शुरूआत आज वानिका छाबड़ा, गोविंद राजू, नेहा यादव, स्वाति केडि़या एवम् राहुल कपूर के शो के साथ हुई।

जहां स्वाति केडिया ने ‘यनिफाॅर्मस – नो द रूल, ब्रेक द रूल’ थीम पर आधारित अपना कलैक्शन प्रस्तुत किया। वहीं नेक्सट जेन कैटेगरी डिजाइनर राहुल कपूर ने रिडिफायनिंग राॅयाल्टी शीर्षक से अपना कलैक्शन प्रस्तुत किया। उनके अतिरिक्त वानिका छाबड़ा, गोविन्द राजू, नेहा यादव ने भी दिन के पहले शो में अपना कलैक्शन प्रस्तुत किया।

युवा फैशन, शानदार रोशनी और जबरदस्त संगीत का अद्भुत तालमेल सभी फैशनिस्टाज़ को आकर्षित कर रहा है। साथ ही इन युवा डिजाइनरों का कलैक्शन भी जमकर वाह-वाही लूट रहा है। ब्राइडल, समकालीन, राॅयल, ओल्ड इज़ गोल्ड थीम का नया अंदाज प्रमुख आकर्षण रहे हैं।

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आई.एफ.एफ.डी) द्वारा होटल ओपुलेंट, छत्तरपुर, नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय युवा फैशन मूवमेंट इण्डिया रनवे वीक ने एक बार फिर अपने मोटो को सही साबित करते हुए कदम आगे बढ़ाये हैं। 

रनवे वीक का समापन आज शाम एम्ब्रीन खान व तानिया खनूजा के शो से होगा। उनसे पहले समयुक्ता वेंकटचलम, अनूप बिसानी, सुवागत साहा, बानी खुराना, आकाश के. अग्रवाल, मोएत बरार व रजनी के सेठी और समीर जुनैदी के कलैक्शन फैशन के दौर का आगे ले जायेंगे और सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। 

मोएत बरार व रजनी के सेठी के शो में पूर्व मिस इण्डिया कोयल राणा बतौर शो स्टाॅपर वाॅक करेंगी। जिसके बाद समीर जुनैदी के कलैक्शन में अभिनेत्री तापसी पन्नु शो स्टाॅपर रहीं और बिग बाॅस फेम एजाज़ खान ने समीर के शो का लुत्फ उठाया।

आई.एफ.एफ.डी. की फैशन निदेशक किरण खेवा ने बताया कि अच्छा लग रहा है जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें मिल रही है। युवा फैशन इवेंट के चलते सबसे बड़ी चुनौति यही है कि फैशनिस्टाज़ को आकर्षित करना उनको नयी प्रतिभाओं से समकक्ष कराना। कुल मिलाकर अच्छी प्रतिक्रिया हमें प्रोत्साहित कर रही है।

संपर्क
Shilpi – 9560489873, Nidhi – 8802680662
Khyati – 852713948, Shailesh – 9716549754, 
Bhupesh – 9871962243