1

ताला लगेगा देश भर के 169 मैकडोनाल्ड्स रेस्टोरेंट पर

मशहूर अमेरिकी रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड्स ने अपने भारतीय साझेदार कनाट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. कंपनी ने बताया कि सीपीआरएल अब उसके नाम से कारोबार नहीं करेगी. इस घोषणा से दिल्ली समेत देश के उसके 169 रेस्टोरेंट इस महीने के अंत तक बंद हो जाएंगे.

अभी तक सीपीआरएल में विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड्स इंडिया की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. यह समझौता रद्द करने से अब सीपीआरएल को मैकडोनाल्ड्स के नाम, उसके व्यावसायिक प्रतीक चिह्न, डिजाइन और उससे जुड़ी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा. ये शर्तें करार खत्म करने के नोटिस के 15 दिन के भीतर लागू हो जाएंगी.

मैकडोनाल्ड्स इंडिया का विक्रम बख्शी की अगुवाई वाली सीपीआरएल से कई मुद्दों पर विवाद चल रहा था. इसके चलते कुछ हफ्ते पहले दिल्ली नगर निगम ने मैकडोनाल्ड्स की 43 दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण करने से मना कर दिया था. इस वजह से सीपीआरएल को इन रेस्टोरेंटों को बंद करना पड़ा था.