1

पायलट अच्छी हिन्दी बोलेंगे तो ईनाम मिलेगा

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने पायलटों को हिंदी बोलने के लिए प्रेरित कर रही है। कंपनी ने पायलटों से कहा है कि उड़ान के दौरान अच्छी हिंदी में घोषणा करने पर उन्हें ईनाम दिया जाएगा।
 
एयर इंडिया और उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई मिटिंग के मिनट्स को उद्धृत एक नोट के मुताबिक, पायलट या तो अंग्रेजी में घोषणा करते हैं या बिल्कुल नहीं करते। इसमें कहा गया है, 'हमें हिंदी में घोषणा करने के लिए स्वतः प्रेरित होना है। जो पायलट हिंदी में अच्छी उद्घोषणा करते हैं उन्हें इनाम दिया जाएगा।' हिंदी में ही उद्घोषणा  हो, यह तय करने के लिए एयर इंडिया ने दो फैसले किए। पहला कि पायलटों द्वारा की गई उद्घोषणा का ब्यौरा  फ्लाइट की रिपोर्टों में रिकॉर्ड किया जाना चाहिए और दूसरा यह कि फीडबैक फॉर्म के जरिए इन उद्घोषणाओं पर यात्रियों की राय ली जाए।