1

रेलवे की दीवारें तुलसीवाड़ी के लोगों की जान को खतरा

प्रेस विज्ञप्ति

रेलवे की दीवारें तुलसीवाड़ी के लोगों की जान को खतरा
मीडिया डेस्क
मुंबई। महालक्ष्मी कार शेड़ की दीवार लोगों की जान का खतरा बनी हुई है। यह दीवार कई जगह से टूट गई है, जिससे इस दीवार से सटे तुलसीवाड़ी इलाके के लोग काफी परेशान हैं। तुलसीवाड़ी के रहवासियों ने स्थानीय विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में पश्चिम रेलवे के डिविजनल मैनेजर से मिलकर इस दीवार को तत्काल फिर से बनाने की मांग की है।

तुसलीवाड़ी के रहिवासियों की ओर से पश्चिम रेलवे के डिविजनल मैनेजर को दिए ज्ञापन में विधायक लोढ़ा ने कहा कि महालक्ष्मी कार शेड़ एवं तुलसीवाड़ी के बीच की दीवार टूटने व वहां काफी अंधेरा रहने से यहां रहनेवाले लोग काफी परेशान हैं। इस मुलाकात में मलबार हिल महिला बीजेपी की उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता मांजरेकर, नलिन धारिया, सचिन शेलार आदि स्थानीय कार्य़कर्ताओं सहित तुसलीवाड़ी मंदिर के महंत जयरामदास शंकरदास सोलंकी महाराज भी विधायक लोढ़ा के साथ थे। तुसलीवाड़ी मेघवाल पंचायत की तरफ से भी रेलवे को एक मांग पत्र दिया गया। हाल ही की घटना का हवाला देते हुए रेलवे प्रबंधन को दिए ज्ञापन में कहा कि ओवरहेड वायर में फंसे कबूतरों के निकालते समय यहां पर दीवार के टूटे होने एवं अंधेरा होने के कारण गिर जाने से फायर ब्रिगेड़ के तीन अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस तरह के छोटी मोटी घटनाएं अकसर होती रहती है। इसके लिए इस दीवार को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। साथ ही यहां पर लाइट की भी व्यवस्था की जाए।