आप यहाँ है :

इनकी किस्मत सलमान खान जैसी नहीं

सलमान खान को 13 साल बाद 5 साल की सजा हुई लेकिन 3 घंटे के अंदर ही जमानत भी मिल गई।
 
पूरे देश में लगभग 2.54 लाख ऐसे अण्डर ट्रायल लोग है जिन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है। इनमें कई ऐसे लोग भी है जो निर्दोष हैं लेकिन इनके लिए जमानत मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।
 
एक आंकलन के अनुसार पूरे देश की जेलों में बंद 3.81 लाख कैदियों में से 2.54 लाख कैदी विचाराधीन हैं। केवल 1.27 लाख कैदी ही अपनी सजा पूरी कर रहे हैं।
 
सरकार के अपने आंकलन के अनुसार इन विचाराधीन कैदियों में से कई तो ऐसे हैं जिन्हें अगर सजा हो तो वो अपनी सजा से भी ज्यादा का वक्त काट चुकें हैं।
 
कई विचाराधीन तो छोटी-छोटी चोरियों में बंद हैं क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपना बेल बॉंन्‍ड भर सकें, जिस वजह से उन्हें जेल में ही रहना पड़ रहा है।
 
कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें विचाराधीन कैदी सालों साल जेल में रह जाते हैं लेकिन उनकी सुनवाई का नम्बर भी नहीं आता। कैदियों को लेकर कोई सेंट्रल डाटा बैंक नहीं है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top