Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियाइन 2 भारतीय क्रिकेटरों ने ईशान किशन के करिअर को नई दिशा...

इन 2 भारतीय क्रिकेटरों ने ईशान किशन के करिअर को नई दिशा दी

क्रिकेटरों की नई पीढ़ी, हमारे– आपके, हम सभी की तरह ही भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गज़ खिलाड़ियों को देखते हुई बड़ी हुई है। यह देखना अधिक दिलचस्प है कि कैसे इन दिग्गज़ क्रिकेटरों ने नई पीढ़ी के खेल को, वास्तव में, पूरे जीवन को प्रभावित किया है।

हर कोई बैट्समैन–विकेटकीपर (बल्लेबाज़– विकेटकीपर) ईशान किशन को मुंबई इंडियन्स के अनमोल मैच–विजेता के रूप में जानता है– उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और शानदार फील्डिंग का कायल है। हालांकि, किशन इसका श्रेय अपने गुरुओं और क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों को देते हैं।

सबसे पहले, निश्चित रूप से, शानदार विकेटकीपर और हमारे कैप्टन कूल, महेन्द्र सिंह धोनी हैं। किशन बताते हैं, “ यदि मुझसे पूछा जाए कि मेरे जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले एक क्रिकेटर का नाम बताईए तो मैं एमएस धोनी का नाम लूंगा। उन्होंने खुद को जिस तरह तराशा है, वह हमेशा एक बड़ी प्रेरणा रही है। लेकिन जब बात टेक्नीक और मेरे खेल की हो, उसमें भी उन्होंने मेरी बहुत मदद की है।”

किशन अपनी बात जारी रखते हैं और बताते हैं कि, “धोनी ने मुझे विकेट कीपिंग में कुछ आधुनिक ड्रिल्स के बारे में सिखाया है। इतना ही नहीं, एक समय ऐसा था जब रणजी ट्रॉफी लेवल पर मैं अच्छे स्टार्ट का लाभ नहीं उठा पाता था और बड़ा स्कोर नहीं कर पाता था। तब धोनी ने मुझे अपने पास बुलाया और बताया कि जब मैं डेज़ मैच (पांच दिवसीय) खेल रहा हूँ तब मुझे यह पता होना चाहिए कि कब मुझे अटैक करना है, कब पॉज करना है और कब फिर से अटैक करना है। उनकी सलाह के बाद मैंने उस सेशन में 800 से अधिक रन बनाए!”

किशन के जीवन पर एक और महान क्रिकेटर और अब इंडिया ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ का भी बहुत प्रभाव रहा है। किशन बताते हैं, “मुझे राहुल सर के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो आमतौर पर गंभीर रहते हैं लेकिन कभी– कभी बिल्कुल सही समय पर, वह कोई ऐसी बात बोल जाते हैं कि पूरा ड्रेसिंग रूम ठहाकों से गूंज उठता है। उनकी एक बात मुझे सबसे अच्छी लगती है, वे कभी भी, किसी भी तरह से आपकी टेक्नीक बदलने की कोशिश नहीं करते। वे आपकी तकनीक की तारीफ करते क्योंकि यही है जो आपको सबसे अलग बनाती है। वे आपको एक स्थिति को समझने और रणनीतिक दृष्टिकोण से अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए गाइड करते हैं।”

यदि आप किशन के क्रिकेट यात्रा और उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में अन्य रोमांचक कहानियां जानना चाहते हैं तो क्रिकबज़ के शो स्पाइसी पिच का लेटेस्ट एपिसोड देखें, यह एपिसोड क्रिकबज़ की वेबसाइट के साथ–साथ एप पर शनिवार, 9 मई से उपलब्ध है ।

लिंक: Ishan kishan Episode

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार