1

इस बार तिरुवनन्तपुरम में होगा कमला गोइनका हिन्दी साहित्य सम्मान

कमला गोइन्का फाउण्डेशन एवं हिन्दी विद्यापीठ (केरल) के संयुक्त-तत्वावधान में आयोजित समारोह में तिरुवनन्तपुरम (केरल) के स्वनामधन्य हिन्दी साहित्यकार डाॅ. एन. चन्द्रशेखरन नायर जी को “बालकृष्ण गोइन्का हिन्दी साहित्य सम्मान” से एवं केरल के सिरमौर फिल्म अभिनेता, हिन्दी प्रेमी पद्मश्री मधु (माधवन नायर) जी को भी “दक्षिण ध्वजधारी सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा।

संग-संग हिन्दी-मलयालम के अनूदित साहित्य के लिए घोषित “बालकृष्ण गोइन्का अनूदित साहित्य पुरस्कार” से डाॅ. प्रभाकरन हेब्बार इल्लत जी को पुरस्कृत किया जायेगा।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया कि शनिवार दिनांक 5 दिसंबर 2015 को सायंकाल 3 बजे से ‘प्रेस क्लब सभागार’ प्रेस क्लब रोड, तिरुवनन्तपुरम, केरल में आयोजित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में उपरोक्त साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।

इस समारोह के अध्यक्ष पद्मश्री डाॅ. वेळ्ळायणि अर्जुनन जी (पूर्व-निदेशक, विश्व-विज्ञान कोष, केरल सरकार) होंगे तथा इस पुरस्कार समारोह का संचालन सुश्री रंजीतारानी करेंगी।