आप यहाँ है :

दाउद की हजारों करोड की संपत्ति पर सरकार की नज़र

भारतीय खुफिया एजेंसियों के पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता लगाने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत और यूरोप में उसकी अकूत संपत्ति का पता लगाया है।

न्यूज चैनल सीएनएन-आईबीएल के मुताबिक ईडी ने भारत और यूरोप में दाऊद की संपत्ति की जांच शुरू की है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि भारत में दाऊद का कारोबर उसका गुर्गा इकबाल मिर्ची संभालता था। मिर्ची की 14 अगस्त 2013 को लंदन में मौत हो गई थी।

मिर्ची ने मुंबई में दाऊद के चार सी फेसिंग फ्लैट करीब 1 हजार करोड़ रुपये में बेचे थे। उसने यह पैसा यूरोप के प्रॉपर्टी बाजार में लगाया था। ईडी ने ब्रिटेन, तुर्की, स्पेन, साइप्रस, दुबई और मोरक्को में डी गैंग की इस संपत्ति का पता लगाया है। ईडी अब इस संपत्ति को जब्त करने के लिए इन देशों की सरकार से मदद मांग रही है।

इससे पहले मंगलवार को खुफिया एजेंसियों के पाकिस्तान में दाऊद के ठिकाने का पता लगाने की खबरें आई थीं। सूत्रों के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई की मेजबानी में रह रहा है। 

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top