1

ट्विटर ने जोड़ी नई सुविधाएँ

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर ने नई टाइमलाइन में बहुत से नए फीचर भी दिए गए है और पुराने फीचर्स को हटाया भी जा सकता है। इस बदलाव के साथ ही टाइमलाइन में यूजर्स प्रोफाइल्‍स, लिस्‍ट्स कलेक्‍शंस और भी बहुत कुछ डाल सकेंगे। ट्विटर पर मौजूद ‘हाइड मीडिया’ ऑप्‍शन भी हटाया गया है, जिससे ट्वीट्स को मीडिया के साथ डाला जा सकेगा। इसको हटाने से यूजर्स फोटो वाले ट्वीट आराम से देख सकते है।

इस फीचर के साथ इसमें इन लाइन शेयरिंग ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा। ट्विटर अपनी दूसरी टाइम लाइन में भी बदलाव कर सकती है। इसमें पब्लिशर्स और डेवलपर्स को अच्छे फीचर दिए जाएंगे। सभी मौजूदा टाइमलाइन स्‍वत: ही अपग्रेड हो जाएंगे लेकिन वर्तमान साइज व कस्‍टमाइजेशन को बनाए रखेंगे।

ट्विटर ने ब्‍लॉग पोस्‍ट में लिखा, ‘प्रकाशकों को विजुअल स्‍टोरी टेलिंग के लिए पावरफुल टूल की जरूरत है जिससे यूजर्स इंगेज हों इसलिए हमने ऐसा ग्रिड बनाया है जो रिच कंटेंट को डिस्‍प्‍ले करेगा।’ इस नए कदम से प्रकाशकों व डेवलपर्स को ट्वीट्स पर अधिक नियंत्रण मिलेगा।