आप यहाँ है :

भुवनेश्वर का दो दिवसीय फ्यूजन जी डिजाइनर हाऊस मेड प्रदर्शनी का शुभारंभ

भुवनेश्वर। मामम,भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय न्यू मेरियन होटल में दो दिवसीय(27-28जून) फ्यूजन जी डीजाइनर हाऊस मेड प्रदर्शनी समारोह के आमंत्रित विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक अनन्त नारायण जेना तथा भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास द्वारा उद्घाटित हो गई। दोनों विशिष्ट मेहमानों ने आयोजन को नारी सशक्तिकरण की दिशा में मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर की अच्छी पहल बताया।

गौरतलब है कि प्रदर्शनी में पूरे भारत से लगाये गये कुल 60 स्टालों पर घरेलू यूज में प्रयुक्त होनेवाली हस्त निर्मित सामग्रियों की नुमाइश देखने को मिली, जिनमें ड्रेस,साडी,चादर,बेडशीट,ज्वेलरी,सजावट तथा श्रृंगार आदि की सामग्रियां नजर आईं। घर से तैयार खाद्य सामग्रियों में केक,पेस्ट्री,चटपटे व्यंजन,लड्डू तथा पाचख आदि के स्टाल थे। दिनभर भुवनेश्वर की महिलाओं ने अच्छी खरीदारी कीं। आयोजन में सहयोग संयोजिका सुधा खण्डेलवाल के साथ-साथ स्नेहा गुप्ता,वीणा बिडला,प्रवीणा भण्डारी,स्नेहा अग्रवाल तथा कृष्णा अग्रवाल आदि का रहा।सावन के आगमन की प्रतीक्षा में आयोजित यह प्रदर्शनी यादगार रही।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top