1

‘विभोम स्वर’ का प्रवेशांक ( अप्रैल-जून 2016) अब ऑनलाइन उपलब्ध

‘विभोम स्‍वर’ का प्रवेशांक ( अप्रैल-जून 2016) अब ऑनलाइन उपलब्‍ध है। इस अंक में शामिल है कहानियाँ : हर्षबाला शर्मा, भावना सक्सैना , विकेश निझावन, आकांक्षा पारे, सपना मांगलिक, रेखा राजवंशी। व्यंग्य प्रेम जन्मेजय। ग़ज़ल : अदम गोंडवी, देवेन्द्र आर्य, अनिरुद्ध सिन्‍हा । कविताएँ : अशोक आंद्रे, सुदर्शन प्रियदर्शिनी, रमेश मित्तल, कृष्ण्कांत पंड्या, हरकीरत ‘हीर’ की क्षणिकाएँ, रमेश तैलंग के दोहे, शशि पुरवार के नवगीत। संस्मरण : शकुन्तला बहादुर । संस्मरण : अदम गोंडवी, गौतम राजरिशी ।

शोध : आज़र ख़ान। आलेख : सुशील कुमार शैली। पुस्तक समीक्षा : अंजू शर्मा , सौरभ पाण्डेय, ज्योति खरे , मुकेश दुबे, पवन कुमार, आशीष अन्चिहार, डॉ. अमिता। लघुकथा डॉ. संध्या तिवारी। साहित्यिक समाचार। आवरण चित्र एवं अंदर के रेखा चित्र रोहित रूसिया। पत्रिका का प्रथम अंक है इसलिये आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्‍करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।
ऑन लाइन पढ़ें-


Vibhom swar april june 2016 from Vibhom Swar

वेबसाइट से डाउनलोड करें
http://www.vibhom.com/vibhomswar.html
फेस बुक पर
https://www.facebook.com/Vibhomswar
ब्‍लाग पर
http://vibhomswar.blogspot.in/
http://www.vibhom.com/blogs/
http://shabdsudha.blogspot.in/
विभोम स्वर टीम