1

विद्या भारती के प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ 14 जुलाई को

भोपाल। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के द्वारा संपूर्ण देश में 11 क्षेत्रीय समितियां कार्यरत हैं । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलाकर बना मध्यक्षेत्र जिसका मुख्यालय भोपाल में है, इसके शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय होसबोले के कर कमलों से संपन्न होगा । इस कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष श्री डी. रामकृष्ण राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री दु. सी. रामकृष्ण राव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । इस लोकार्पण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिरों की प्रांतीय समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है । भोपाल के भी प्रमुख शिक्षाविद इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सीमित संख्या का यह कार्यक्रम होगा ।

डॉ रामकुमार भावसार
प्रांत प्रमुख विद्या भारती भोपाल
9926418800
विश्व संवाद केंद्र, भोपाल
डी- 100 /45, शिवाजी नगर, भोपाल दूरभाष /फैक्स :
0755-2763768*