Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेचैनल के दर्शक ज्यादा समझदार और सलतर्क होते हैंः श्री अनिल सिंघवी

चैनल के दर्शक ज्यादा समझदार और सलतर्क होते हैंः श्री अनिल सिंघवी

नई दिल्ली ः नोएडा के होटल रेडिसन ब्लू में 16 फरवरी को ‘एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ दिए गए। देश में टेलिविजन न्‍यूज इंडस्‍ट्री को नई दिशा देने और इंडस्‍ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए ये अवॉर्ड्स दिए गए। इनबा का यह 11वां साल था।

इस अवसर पर मीडिया क्षेत्र की हस्तियों ने विभिन्न पैनल डिस्कशन के जरिये अपने विचार भी व्यक्त किए। इसी के तहत ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ के पूर्व महासचिव और फिल्म निर्माता भुवन लाल ने बतौर सेशन चेयर ‘Ratings, Propaganda& Perspective in front of editors while telling compelling stories’ विषय पर हुए एक पैनल डिस्कशन का संचालन किया। इस समूह संवाद में ‘इंडिया न्यूज’ के संपादक दीपक चौरसिया, ‘बीबीसी (इंडिया)’ के डिजिटल संपादक मिलिंद खांडेकर, ‘ज़ी बिजनेस’ के प्ररबंध संपादक अनिल सिंघवी और ‘न्यूज 24’ के प्रबंध संपादक दीप उपाध्याय शामिल हुए।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिक्र करते हुए भुवन लाल का कहना था कि अक्सर यह देखा गया है कि जिस तरह, ऐसे माहौल में सबसे पहले झूठ सामने आता है, सच्चाई कहीं पीछे छिप जाती है, बहुत सारे लोग ऐसे मौकों का फायदा उठाते हैं वह कहने के लिए जो उन्हें नहीं कहना चाहिए। ऐसे में उन्होंने पैनल में शामिल लोगों की राय जाननी चाही, जिस पर ‘ज़ी बिजनेस’ के प्रबंध संपादक अनिल सिंघवी ने कहा, ‘कुछ मुद्दे अथवा खबरें ऐसी होती हैं, जहां पर देश सबसे पहले होता है। ऐसे में ये महत्वपूर्ण नहीं है कि खबर सबसे पहले मैं बताऊं या सबसे पहले मैं दिखाऊं। इस बार भी जब कश्मीर पर ये हमला हुआ, तब हमने ये निर्णय लिया कि हम शहीद होने वाले जवानों की संख्या बताने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।

श्री अनिल सिंघवी का कहना था, ‘उस समय इस घटना को लेकर कई चैनल तरह-तरह की खबरें दिखा रहे थे। कोई शहीद जवानों की संख्या कुछ बता रहा था, तो कोई कुछ, लेकिन हमारा मानना था कि खबर की पुष्टि होने के बाद ही हम कोई खबर चलाएंगे। हमारा मानना था कि यदि हम कम खबर भी दिखाते हैं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज नहीं तो कल सब सामने आ ही जाना है। एंकर के तौर पर हमारे लिए सबसे ज्यादा ये महत्वपूर्ण है कि किस खबर को कम करके दिखाना है और किस खबर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना है। जहां तक देशहित की बात है तो यदि हमें ये लगता है कि थोड़ी सी खबर दिखाने पर भी देश का नुकसान होगा तो हमें सबसे पहले देशहित का ध्यान रखना है, फिर चाहे खबर हम कम भी दिखाएं तो कोई बात नहीं। उस दिन भी हमने यह तय कर लिया था कि चाहे हम दूसरों से थोड़ा पीछे रहें लेकिन खबर को पुष्टि करने के बाद ही दिखाएंगे। गलत खबर दिखाने के बजाय ऐसे संवेदनशील मामले जो हमारे सम्मान और भावना के साथ जुड़े हों,देश के साथ जुड़े हो, वहां पर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी।’

श्री भुवन लाल द्वारा यह पूछे जाने पर कि अक्सर देखा गया है कि इस तरह की कोई घटना होने पर हमारे देश में कुछ ऐसे तत्व हैं, जो मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। ये लोग कश्मीर घाटी को लोगों का साथ देते हैं और अक्सर वो टीवी पर देखे जाते हैं, लेकिन दो-तीन दिनों में वो नहीं देखे जा रहे हैं, इस बारे में क्या चैनलों ने मिलकर कोई निर्णय लिया है, अथवा ये अपने आप हो रहा है?

श्री अनिल सिंघवी का कहना था, ‘एक तरफ पत्रकार निष्पक्ष डिबेट या रिपोर्टिंग करना चाहते हैं और उसके लिए खबर में सभी पक्षों को शामिल करना चाहते हैं। रिपोर्टिंग करते समय न्यूज में सभी पक्ष आना जरूरी है, फिर चाहे वो सही हो अथवा गलत, यह बाद की बात है। पत्रकार के तौर पर हम लोग एक गलती कई बार करते हैं, वो यह कि हमें लगता कि पब्लिक को कुछ समझ में नहीं आता है, लेकिन हमारे दर्शक हमसे कहीं ज्यादा समझदार हैं। हम सही बता रहे हैं अथवा गलत, इसका निर्णय उनके पास है। इस तरह की रिपोर्टिंग में दो बातें होती हैं। एक तो निष्पक्षता के लिए और खबर के सभी पक्षों को दिखाने के लिए आप सभी तरह के व्यूज शामिल कर रहे हैं और हर तरीके के लोगों को अपनी बात रखने का मौका दे रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि इस तरह की घटनाओं पर निष्पक्ष दिखने के लिए हमें खबर में सभी तरह के पक्षों को शामिल करने की जरूरत नहीं है। कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, जिसमें हमें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है, सिर्फ पत्रकारिता का नहीं और ये मुद्दा ऐसा है, जहां साफ तौर पर आपको दिख रहा है कि देश के साथ क्या हुआ है, वहां पर कोई जरूरत नहीं है कि कोई पाकिस्तानी अथवा देश के खिलाफ बोलने वाला आकर बात करे। मेरा कहना है कि इस मामले में हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है कि खबर निष्पक्ष होनी चाहिए, लोगों के व्यूज आगे आने चाहिए, लेकिन देश सबसे ऊपर है और इस तरह की स्थिति में यदि हम किसी को प्लेटफॉर्म नहीं दे रहे हैं तो इस मामले में मीडिया इंडस्ट्री जो एक मंच पर थी, एक साथ है, वो एकदम सही है।

यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबर चलती हैं, इनसे न्यूज रूम के संपादक कैसे जूझते हैं, अनिल सिंघवी का कहना था,‘एक बिजनेस चैनल का संपादक होने के नाते आमतौर पर हमारे साथ ऐसी स्थिति नहीं होती है। हालांकि यदि किसी वॉट्सऐप ग्रुप पर कोई गलत खबर चलती है और हम उसे सही मान लेते हैं तो उससे लोगों की भावनाएं प्रभावित होती हैं, लेकिन यदि किसी बिजनेस के वॉट्सऐप ग्रुप पर कोई इस तरह की खबर चली जिसकी वजह से कोई स्टॉक दस-बीस प्रतिशत ऊपर-नीचे हो गया तो लोग आर्थिक रूप से प्रभावित होते हैं। इसलिए हमारे लिए जरूरी होता है कि यदि हम कोई खबर चलाएं तो बहुत सोच-समझकर चलाएं, क्योंकि हर खबर के साथ स्टॉक ऊपर-नीचे होते हैं और लोगों के आर्थिक हित प्रभावित होते हैं। जहां तक रेटिंग और प्रोपेगेंडा की बात आती है तो हम तीन चीजें समझते हैं कि एक एडिटर के तौर पर मुझे ये पहचानना है कि मेरे चैनल और व्युअर्स के बीच का रिश्ता क्या है। क्या मैं एक शॉपकीपर हूं और वो हमारा ग्राहक है, या वह हमसे ज्ञान लेने आ रहा है अथवा हम दोनों दोस्त हैं, वो रिश्ता मुझे डिफाइन करना है, जो मेरे कंटेंट से होता है। अगर मेरा कंटेंट सही है तो मेरा व्युअर मेरे पास आएगा। इसलिए हम अपने चैनल और कंटेंट को अच्छा प्रॉडक्ट बनाने की कोशिश करते हैं।’

श्री अनिल सिंघवी के अनुसार,’प्रॉडक्ट बनाने पर हमें रेटिंग और रेवेन्यू दोनों मिलेंगे। अगर मेरा फोकस इन दोनों पर रहेगा तो जो मुझे करना है, वह मैं नहीं कर पाऊंग, लेकिन अगर मेरा फोकस अच्छा प्रॉडक्ट बनाने पर है तो मुझे ये दोनों अपने आप मिल जाएंगे। उसके लिए हमें अपने व्युअर्स के साथ रिश्ता मजबूत करना होगा।’

पत्रकारिता में अपने गौरवशाली पलों के बारे में पूछे जाने पर अनिल सिंघवी का कहना था कि यह अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले ऐसा एक क्षण जरूर आया, जिस पर थोड़ा गर्व जरूर कर सकता हूं या यूं कहें कि काम करने की संतुष्टि मिली। दरअसल, बजट वाले दिन मैं सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बिना किसी ब्रेक के एंकरिंग कर रहा था। हम अपने चैनल पर बिजनेस, इकनॉमी जैसे गंभीर मुद्दों को इस तरह दिखाते हैं कि व्युअर्स हमसे जुड़े रहें। इसके लिए हम सामान्य शब्दों और भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस बार बजट पर भी हमने ये कोशिश की कि लोगों को बजट को आसान भाषा में समझाया जाए। इसका परिणाम भी हमें देखने को मिला, जब पिछले साल के मुकाबले बजट के दिन हमारी व्युअरशिप छह गुना बढ़ गई। यदि रांची, पटना में बैठे लोगों को ये लगे कि कोई उनका ख्याल रखने वाला है और उन्हें आसान भाषा में समझाएगा तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।’

साभार- http://www.samachar4media.com से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार