Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर, भावनगर से जम्मूतवी तथा गांधीधाम...

पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर, भावनगर से जम्मूतवी तथा गांधीधाम से तिरुनेलवेली के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलायेगी

मुंबई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ट्रेन सं. 02534/02533 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन , ट्रेन सं. 09205/09206 भावनगर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं ट्रेन सं. 09458/09457 गांधीधाम – तिरुनेलवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलायेगी। ये विशेष ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होंगी, जिनके किराये विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।

· 02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 16 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.40 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 एवं 16 अप्रैल, 28 मई, 4, 11,18 एवं 25 जून, 2016 तथा 2 जुलाई, 2016 को चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 02533 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गुरुवार को गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह विशेष ट्रेन होगी, जिसके किराये विशेष शुल्क के साथ देय होंगे। यह ट्रेन 7 एवं 14 अप्रैल, 26 मई, 2, 9,16, 23 एवं 30 जून, 2016 को चलेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुरखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं. 02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 7 अप्रैल, 2016 से 60 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार सभी पीआरएस काउन्टरों एवं आइआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· 09205/09206 भावनगर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल (कुल 14 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09205 भावनगर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को भावनगर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 01.25 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 एवं 15 अप्रैल, 27 मई तथा 3, 10, 17 एवं 24 जून, 2016 को चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09206 जम्मूतवी-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रविवार को जम्मूतवी से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.40 बजे भावनगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 एवं 17 अप्रैल, 29 मई तथा 5, 12, 19 एवं 26 जून, 2016 को चलेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सिहोर, धोला, बोटाद, वीरमगाम, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, सिरोही रोड, फालना, रानी, मारवाड़ जं. पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादलपुर, हिसार, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।
· 09458/09457 गांधीधाम – तिरुनेलवेली साप्ताहिक स्पेशल (कुल 10 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09458 गांधीधाम – तिरुनेलवेल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को गांधीधाम से 14.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.10 बजे वसई रोड पहुँचेगी और बुधवार को 11.30 बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 एवं 18 अप्रैल, 23 एवं 30 मई तथा 6 जून, 2016 को चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09457 तिरुनेलवेली -गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे वसई रोड पहुँचेगी और शनिवार को 04.50 बजे भावनगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 एवं 21 अप्रैल, 26 मई तथा 2 एवं 9 जून, 2016 को चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकावली, करमाली, मडगाँव, कारवार, कुमटा, उड्डुपी, मैंगलोर जं. कासरगोड, कांजनगाड़, पय्यन्नूर, कन्नूर, तलश्शेरी, कोझीकोड, तिरूर, सोरानूर जं., त्रिशूर, अलूवा, एर्नाकुलम जं., एलेपी, कायनकूलम, कोलम, त्रिवेंद्रम, नेय्याट्टिनकरा, कुल्लिथुरई,

[Message clipped] View entire message

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार