आप यहाँ है :

पश्चिम रेलवे की पिस्टल शूटर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में नाम कमाया

पश्चिम रेलवे की निशानेबाज सुश्री रुचिता विनेरकर ने मिस्र के काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप में रेलवे को गौरवान्वित किया है। सुश्री विनेरकर 10 मीटर एयर पिस्टल की महिला टीम स्पर्धा का हिस्सा थीं, जिसने जर्मनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री विनेरकर विश्व कप में सुश्री निवेथा पी और सुश्री ईशा सिंह के साथ तिकड़ी का हिस्सा थीं। टीम ने प्रतियोगिता में 16 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। सुश्री विनेरकर पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के यांत्रिक विभाग में कार्यरत हैं। यह जीत वास्तव में पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के लिए एक गर्व का क्षण है और जिसने अपने खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों के साथ अपने संबंधित क्षेत्रों में एक विशेष स्‍थान बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top