Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअक्षर सम्मान- 2021 से सम्मानित हुए साहित्यकार

अक्षर सम्मान- 2021 से सम्मानित हुए साहित्यकार

कोटा। शिशु भारती शिक्षण संस्थान कोटा के तत्वावधान में वीर सावरकर नगर अवस्थित मदर टेरेसा शिक्षण संस्थान के सभागार में प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले ‘अक्षर सम्मान ‘ के अन्तर्गत इस वर्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्री जय सिंह जी आशावत (नैनवा), वरिष्ठ कवि-गीतकार श्री जगदीश सोनी ‘जलजला'(बाराँ) और श्री कौशल कौशलेन्द्र (डिग्गी-मालपुरा) को “अक्षर सम्मान-2021 ” प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर सभी सम्मानित साहित्यकारों को शाल, श्रीफल और सम्मान- पत्र भेंट कर समादरण किया गया। सम्मान पत्र का वाचन क्रमशः श्री नन्द सिंह पँवार, श्री हेमराज सिंह और श्री सत्येन्द्र वर्मा ने किया।

समारोह की अध्यक्षता शिशु भारती शिक्षण संस्थान के निदेशक और वरिष्ठ साहित्यकार योगेन्द्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र निर्मोही तथा विशिष्ठ अतिथि भारतेन्दु समिति के अध्यक्ष श्री राजेश कृष्ण बिड़ला थे। मंच पर विशेषअतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार पुरषोत्तम पंचौली का सान्निध्य रहा। समारोह का संचालन प्रो.(डॉ.) अनिता वर्मा ने किया तथा श्री भँवरलाल शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार योगेन्द्र शर्मा की सद्य प्रकाशित काव्य-कृति ‘गुलदस्ते में केक्टस ‘ का विमोचन किया गया। इस कृति पर मैंने अपने विचार व्यक्त किये।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार