Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिज़ी ग्रुप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में सक्रियता से भाग लेगा

ज़ी ग्रुप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में सक्रियता से भाग लेगा

मुंबई. ज़ी समूह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए अपनी तैयारियाँ शुरु कर दी है। योग दिवस की सफलता के लिए समूह की कंपनियाँ ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्रपाईज़ेज़ लिमिटेड, ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जेड लीविंग, ज़ी लर्न लिमिटेड और ज़ी डिजिटल कन्वर्जेंस प्रमुख भूमिका निभा रही है।

पिछले साल माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- “योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अद्भुत उपहार है। योग से शरीर और मन; विचार और क्रिया’ नियंत्रण और पूर्ति; मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन; स्वस्थ जीवन को संपूर्णता प्रदान करता है। ये मात्र शारीरिक व्यायाम भर नहीं है बल्कि इसके माध्यम से हम अपने भौतिक जगत और प्रकृति के साथ अपने आपको एकाकार कर सकते हैं। इसकी सहायता से हम अपनी जीवन शैली में बदलाव कर चेतना जाग्रत करने के साथ ही पर्यावरण में आए बदलाव का भी सामना कर सकते हैं। हमें योग को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता देने के लिए एक साथ आगे आना चाहिए।“

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को प्रतिपादित करते हुए ज़ी एवँ एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, “प्राचीन भारतीय योग मन और शरीर को संतुलित बनाए रखने में सहायक सिध्द होता है। योग से शरीर और आत्मा में उर्जा, जोश और सौंदर्य का विस्तार होता है। अपने आपमें दैवीय तत्व का विकास करने में योग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा मानना है कि योग योग हमारे लिए एक अनुपम उपहार है, और ये हम सबका दायित्व है कि हम इसे वैश्विक स्तर पर एक सशक्त अभियान बनाने में अपना योगदान दें। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से शुरु हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी मानवता पर अपनी एक गहरी छाप छोड़ेगा, भले ही तात्कालिक रुप से ये एक शुरुआत भर हो, मगर आने वाले पाँच दस सालों में इसका व्यापक असर होगा”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़ी एवं एस्सेल ग्रुप की भागीदारी की चर्चा करते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राईज़ेज़ के एमडी एवँ सीई श्री पुनीत गोयनका  ने कहा,

“योग एक ऐसी जीवन शैली है जो हमारे शरीर को उर्जा प्रदान करने के साथ ही हमारे शरीर, मन और अध्यात्मिक सोच को विकसित  करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर, ज़ी ग्रुप ने योग आधारित गतिविधियों की योजना बनाई है, जिसके माध्यम से हम दुनिया भर में फैले हमारे दर्शकों को इसकी उपयोगिता की जानकारी दे रहे हैं। हमारे चैनल और ब्रांड्स योग से जुड़ी जानकारियाँ, योग गुरूओं के विचार, योग से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ, सेलीब्रिटीज़ के विचार, योग से जुड़े आहार आदि के साथ ही और भी कई रोमांचक जानकारियाँ दर्शकों को देंगे। इसके साथ ही, हम हमारे सभी ऑफिसों में योग सप्ताह भी आयोजित कर रहे हैं, जहाँ हमारे सभी कर्मचारी एक सप्ताह तक योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करेंगे।“

आज जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी कर रही है, और भारत इस मामले में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है, ज़ी ग्रुप भी इस आयोजन की सफलता में अपना हर संभव योगदान देने के लिए दृढ़संकल्पित है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार