Thursday, September 19, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे ने अप्रैल-जुलाई, 2024 तक बगैर टिकट यात्रियों से...

पश्चिम रेलवे ने अप्रैल-जुलाई, 2024 तक बगैर टिकट यात्रियों से 57 करोड़ रुपये वसूले

पश्चिम रेलवे पर सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों की देखरेख में अत्यधिक प्रेरित टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से जुलाई, 2024 के दौरान कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 57.35 करोड़ रुपये की राशि प्राप्‍त की गई, जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 17.39 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जुलाई, 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.22 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 5.20 करोड़ रुपये की राशि प्राप्‍त की गई। इसके अलावा जुलाई में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 84 हजार मामलों का पता लगाकर 2.75 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्‍त किया गया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से जुलाई, 2024 में लगभग 17400 अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है और जुर्माने के रूप में लगभग 60 लाख रुपये प्राप्‍त किये गये।
image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार