मुंबई। उरण स्थित गरीब हिंदू परिवार कि सदस्या यशश्री शिंदे कि जिहादी मानसिकता रखनेवाले दाऊद शेख द्वारा निर्ममतापूर्वक हत्या की गई. क्रूर जिहादी मानसिकताग्रस्त दाऊद शेख को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और यशश्री को न्याय मिले ।
विहिंप द्वारा पत्रकार परिषद में यह मांग की गईय़ इस परिषद विहिंप नवी मुंबई उपाध्यक्षा मनीषा भोईर, सामाजिक कार्यकर्ता योगिता साळवी तथा विहिंप कोकण प्रांत मातृशक्ती सह संयोजिका योगिता थरवळ ने संबोधित किया । परिषद का आयोजन विहिंप कोकण प्रांत – मातृशक्ती के तत्वावधान में किया गया था ।
पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया गया कि पिछले कई वर्षों से भारत में लव्ह जिहाद के षडयंत्र के कारण युवतीयों के अस्तित्व को धोखा उत्पन्न हुआ है. भारत में, महाराष्ट्र में लव्ह जिहाद के घटनाओं में बडे पैमाने पर बढौत्री आई है. 18 वर्षों से कम उम्र कि नाबालिग लडकियाँ एवं 18 वर्ष के उपर कि लडकियों को टारगेट कर के भगाकर ले जाना एवं उनका धर्मातरण करने के षडयंत्र के मामले दिन पर दिन सामने आ रहे है.
पिछले कई वर्षों में लव्ह जिहाद के अंतर्गत हिंदू लड़कियों को फसाकर, डराकर, लैंगिक शोषण कर के और कई बार जान कि धमकी देकर धर्मांतरण करनेपर मजबूर करने के मामले बढ रहे है. चेंबूर कि रुपाली चंदनशिवे, वसई कि श्रद्धा वालकर, मानखुर्द कि पूजा श्रीरसागर कि तरह भीमकन्या यशश्री शिंदे भी इस जिहादी मानसिकता के कारण प्राण गँवा चुकी है.
कोकण प्रांत सहमंत्री / प्रवक्ता
M : 9820967185
Email : [email protected]
नरेंद्र मुजुमदार कोकण प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख
M : 8369204985
Email : [email protected]
“Sita Nivas” 2nd Floor, 219, Dr. Ambedkar Road,
Opposite Central Railway Playground, Lower Parel,
Mumbai 400 012.
www.vskkokan.org