1

राजस्थान के प्रोफेसर की लिखी इस किताब की कीमत है 8.50 लाख रु.

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. एमपी डोबाल ने कैंसर पर दो खंडों में एक किताब लिखी है, जिसकी कीमत 8.50 लाख रूपए है।

“स्प्रेक्चरल डाटा आॅफ पोरफायरिस ओइसोमर्स एंड एक्सपेंडेड पोरफायरिस“ नाम की यह किताब कैंसर के शोधकर्ताओं के लिए है। किताब का प्रकाशन जर्मनी के प्रकाशक ने किया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रत्येक खंड की कीमत 6549 यूएस डाॅलर रखी गई है। किताब लिखने में दो वर्ष का समय लगा है। इसमें कैंसर रोधी तत्व प्लोरोफिल के विविध आयामों, उपयोग, अब तक हुए अनुसंधानों आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

प्रोफेसर डोबाल का कहना है कि यह महत्वपूर्ण किताब है और इसे लिखना चुनौतीपूर्ण काम था। राजस्थान विश्वविद्यालय में अपने विभाग के लिए वे यह किताब सबके लिए उपलब्ध कराएंगे और खुद की प्रति विभाग को देंगे।