Monday, September 16, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिस्वाधीनता दिवस पर डॉ.शशि जैन " लाइफ टाइम्स अचीवमेंट अवॉर्ड "...

स्वाधीनता दिवस पर डॉ.शशि जैन ” लाइफ टाइम्स अचीवमेंट अवॉर्ड ” से सम्मानित

कोटा । स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय की सहायक प्रभारी डॉ. शशि जैन को उनकी उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए ” लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय में आयोजित स्वाधीनता समरोह में ” मंजु स्मृति संस्थान” की और से  प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है की वे आगामी 30 सितंबर को सेवा निवृत हो रही हैं।
 संस्थान की और से कमलकांत शर्मा ने डॉ. जैन को शाल ओढ़ा कर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।  इनके साथ – साथ डॉ. प्रीति शर्मा जा भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय अधीक्षक डॉ. दीपक श्रीवास्तव, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, फिदरलाईट समूह बैंगलोर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी  राजू गुप्ता, साहित्यकार रेणु सिंह ‘ राधे ‘ साथ रहें।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. शशि जैन ने कहा उन्होंने पूरे सेवा काल में पुस्तकालय को अपना घर और सहयोगियों को भाई – बहन मान कर सबके सहयोग से कार्य किया है। जितना प्रेम स्नेह और सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ है उसे कभी नहीं भूलेंगीं।
पुरस्कार प्रदाता कमलकांत शर्मा ने कहा कि डॉ. जैन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति और पाठक को अपनत्व के साथ पेश आती थी। इनका मधुर स्वभाव और सहयोग सभी पाठक सदैव याद रखेंगे। इनकी उत्तरदायित्व पूर्ण सेवाओं और पुस्तकालय के विकास में योगदान को देखते हुए इनको  लाइफ टाइम्स अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का संस्थान ने निर्णय किया।
पुस्तकालय अधीक्षक डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने इनकी सेवाओं को श्लांघनीय बताते हुए कहा की अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लेना इनके स्वभाव की महत्वपूर्ण विशेषता है। पुस्तकालय इनकी सेवाओं को कभी विस्मृत नहीं करेगा। ये पुस्तकालय की आत्मा हैं।
जन संपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने अवार्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी करीब दो वर्ष तक इस पुस्तकालय का अतिरिक्त प्रभारी होने का अवसर मिला था, इनकों हमेशा पाठकों और अपने कार्य के प्रति संवेदनशील पाया। इन्होंने सदेव काम से काम रखते हुए सभी को हर संभव सहयोग प्रदान किया है।
image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार