1

12वाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन – असम-मेघालय में

नमस्कार । सृजनगाथा डॉट कॉम का 12 अं हिं सम्मेलन 11 साल के बाद (रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम, श्रीलंका, चीन, नेपाल तथा मिस्र के बाद देस यानी असम-मेघालय की आदिम जनपद में (गौहाटी,कामाख्या, शिलौंग, चेरापूँजी, मैरीकाम, कांजीरंगा, जोरहाट, ब्रह्मपुत्र, माजूली, शिवसागर, आदि ) 2016 मई 21-30 के दरमियां हो रहा है ।
1. शिलांग में आयोजन (अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ – 22 मई दोपहर 3 बजे से ) कहानी पाठ/लघुकथा/एकांकी/आत्मकथा अंशपाठ
2. जगन्नाथ बरूआ महाविद्यालय, जोरहाट, असम में आयोजन – (सर्वभाषा रचना पाठ – 28 मई 9 से 1 बजे तक) समकालीन कविता/गीत/नवगीत/ग़ज़ल/बाल कविता पाठ
3. गुहावाटी में आयोजन – (अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व अलंकरण समारोह 29 मई प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक) विषय -साहित्य में भविष्य : भविष्य में साहित्य
4. गोहेन गाँव (जोरहाट) में बिहू नृत्य प्रस्तुति व बिहू का सांस्कृतिक अध्ययन, 28 मई, 4 बजे से 6 बजे तक
भूपेन हजारिका धरती में होनेवाले इस सम्मेलन में स्वैच्छिक सहभागिता का पंजीयन विवरण [email protected] से प्राप्त किया जा सकता है । सादर !