1

पश्चिम रेलवे द्वारा 6 त्योहार विशेष ट्रेनें 3 जनवरी, 2021 तक विस्तारित

मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उधना एवं मंडुआडीह, ओखा एवं हावड़ा, पोरबंदर एवं हावड़ा, इंदौर एवं राजेन्द्रनगर तथा ओखा एवं गोरखपुर के बीच चल रही 6 विशेष ट्रेनों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों के विस्तारित फेरों का विवरण नीचे दिया जा रहा हैः-

1). ट्रेन सं. 09057/09058 उधना-मंडुआडीह साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)

ट्रेन सं. 09057 उधना- मंडुआडीह विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे मंडुआडीह पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 से 25 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09058 मंडुआडीह-उधना विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को मंडुआडीह से 04.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.15 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव जं., भुसावल जं., खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर जं., प्रयागराज छेवकी एवं वाराणसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

2). ट्रेन सं. 02905/02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)

ट्रेन सं. 02905 ओखा-हावड़ा विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को ओखा से 08.40 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 02906 हावड़ा-ओखा विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से 21.15 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 16.30 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में द्वारका, खम्भालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., वडोदरा जं., सूरत, नंदुरबार, भुसावल जं., अकोला जं., बडनेरा जं., नागपुर, गोंडिया जं., राजनंदगाँव, दुर्ग, रायपुर, जं., भाटापारा, बिलासपुर जं., चम्पा जं., रायगढ़, झारसुगुडा जं., राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जं. एवं खड़गपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, रसोईयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

3). ट्रेन सं. 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (20 फेरे)

ट्रेन सं. 09205 पोरबंदर-हावड़ा विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को पोरबंदर से 08.50 बजे प्रस्थान कर क्रमशः शुक्रवार एवं शनिवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09206 हावड़ा-पोरबंदर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को हावड़ा से 21.15 बजे प्रस्थान कर क्रमशः रविवार एवं सोमवार को 15.40 बजे पोरबंदर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., वडोदरा जं., सूरत, नंदुरबार, भुसावल जं., अकोला जं., बडनेरा जं., नागपुर, गोंडिया जं., राजनंदगाँव, दुर्ग, रायपुर, जं., भाटापारा, बिलासपुर जं., चम्पा जं., रायगढ़, झारसुगुडा जं., राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जं. एवं खड़गपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग एवं पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

4). ट्रेन सं. 09313/09314 इंदौर-राजेन्द्रनगर द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (18 फेरे)

ट्रेन सं. 09313 इंदौर-राजेन्द्रनगर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से 13.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 15.30 बजे राजेन्द्रनगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09314 राजेन्द्रनगर-इंदौर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार एवं शुक्रवार को राजेन्द्रनगर से 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 14.40 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से 1 जनवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन जं., शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जं., ललितपुर, झाँसी जं., उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., एवं पटना स्टेशनों पर ठहरेगी। । इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

5). ट्रेन सं. 09321/09322 इंदौर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)

ट्रेन सं. 09321 इंदौर-राजेन्द्रनगर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शनिवार को इंदौर से 13.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 16.25 बजे राजेन्द्रनगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 से 26 दिसम्‍बर, 2020 तक चलगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09322 राजेन्द्रनगर-इंदौर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार को राजेन्द्रनगर से 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 14.40 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन जं., शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जं., झाँसी जं., उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैज़ाबाद जं., अकबरपुर, जौनपुर जं., वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., एवं पटना स्टेशनों पर ठहरेगी। । इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

6). ट्रेन सं. 05046/05045 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (10 फेरे)

ट्रेन सं. 05046 ओखा-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को ओखा से 21.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 19.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 दिसम्बर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 05045 गोरखपुर-ओखा विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.55 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुगौली, बीना, झाँसी, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, टुंडला जं., इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्‍ती स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

ट्रेन सं. 09313, 09321, 09025, 09205 एवं 09057 की बुकिंग 29 नवम्‍बर, 2020 से तथा ट्रेन सं. 05046 की बुकिंग 30 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।