घर बैठे मैगी वापस करें, और पैसे लें

 वि‍वादों में फंसी नेस्‍ले की 2 मि‍नट में पकने वाली मैगी नूडल्‍स बनाने वाली  नेस्‍ले ने एक वि‍ज्ञापन जारी किया है ौर लोगों से कहा हहै कि उनके घर में अगर मैगी रखी है तो वे उसे उनके घर आकर वापस ले जाएंगे। 

कैसे वापस करें मैगी के पैकेट
अगर आपके घर में मैगी के पैकेट रखें हैं और आप उसे वापस करना चाहते हैं तो https://www.maggi.in/return/पर क्‍लि‍क कर अपनी पूरी जानकारी दें। इसके अलावा, [email protected] पर ई-मेल भेजकर भी अपनी जानकारी दे सकते हैं। इतना ही नहीं, लोग कंपनी के टॉल फ्री नंबर 18002661188 पर कॉल भी कर सकते हैं। नेस्‍ले इंडि‍या की ओर से अापके द्वारा भरी जानाकारी की जांच के लि‍ए कॉल आएगी। इसके बाद, एक एक्‍जि‍क्‍यूटि‍व आपके घर आकर मैगी का पैकेट लेकर जाएगा। पैकेट के बदले नेस्‍ले आपको रि‍फंड भी दे रही है।

नेस्ले इंडिया को मैगी विवाद में बंबई उच्च न्यायालय से भी राहत नहीं मिली है। न्यायालय ने खाद्य विभाग द्वारा मैगी के 9 वैरियंट पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने नेस्ले इंडिया की याचिका पर फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र सरकार को दो सप्ताह के भीतर शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।