1

श्री प्रभु ने कहा, 14 लाख रेल कर्मचारी योग करें

 रेल मंत्री  श्री सुरेश प्रभु   चाहते हैं कि भारतीय रेलवे के उनके सभी 14 लाख कर्मचारी काम के दौरान योगा का अभ्यास करें और इससे उनकी क्षमता पर भी कोई असर ना पड़े।
श्री  प्रभु   ने कहा कि, "योग किसी धर्मा के खिलाफ नहीं है। ये शरीर, दिमाग और आत्मा के लिए अच्छा है और इससे रेलवे कर्मचारियों की सेहत में सुधार आएगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारे सभी 14 लाख कर्मचारी योग का अभ्यास करे और फिट रहें।" इधर सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने अपने कर्मचारियों को योग कक्षाएँ शुरु कर दी है।  
गौरतलब है कि रेलवे 25 मई से ही सीएसटी और मुंबई सेंट्रल योग कक्षाएँ चलाई जा रही है।  सेशन कराती आ रही है। इसमें 30 से 40 कर्मचारियों के चार बैच चलाए जा रहे हैं।