अमेजन के खिलाफ भड़का गुस्सा

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पायदान बेचने को लेकर अमेजन पर लोगों में ज़र्दस्त गुस्सा है। यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है और ट्विटर पर #BoycottAmazon हैशटैग के साथ लोग जमकर अमेजन के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। हैं। यहां तक कि लोगों ने अमेजन को अनइंस्टाल करने की धमकी दे डाली है। इस ट्रेंड ने तब और जोर पकड़ लिया जब लोगों को पता चला कि अमेजन इस्लामिक थीम के पायदान भी बेच रहा है।

लोगों ने आमिर खान और स्नैपडील विवाद की याद दिलाते हुए अमेजन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि या तो अमेजन विवादित पायदान अपनी वेबसाइट से हटा लो, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। यह पहली बार नहीं है जब अमेजन को लगों के गुस्से का सामना करना पड़ा हो। 2014 में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले अंतर्वस्त्रों को लेकर भी अमेजन विवादों में घिर गया था।