1

ज़ी अनमोल ने शीर्ष पर, कलर्स ने मात दी स्टार को

बीएआरसी (बार्क) ने हिंदी मनोरंजन चैनलों के 50वें हफ्ते (12-18 दिसंबर, 2015) के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें जी अनमोल अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है, हालांकि चैनल की रेटिंग इस दौरान घटी है, जोकि 779 मिलियन से घटकर 752 मिलियन रह गई है। इधर कलर्स ने भी स्टार प्लस को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यानी स्टार प्लस अब नंबर-3 पर है। जी टीवी और स्टार उत्सव वही अपने पुराने पायदान नंबर-4 और नंबर-5 पर है।

वहीं रेटिंग में गिरावट के बावजूद भी कलर्स नंबर-3 से नंबर-2 पर आ गया और स्टार प्लस की जगह ले ली। चैनल की रेटिंग 746 मिलियन से घटकर 725 मिलियन रही। वहीं कमजोर रेटिंग के चलते स्टार प्लस नंबर-3 पर फिसल गया। चैनल की रेटिंग 751 मिलियन से घटकर 707 मिलियन रह गई है। जी टीवी नंबर-4 पर बना हुआ है। चैनल की रेटिंग 677 मिलियन से बढ़कर 718 मिलियन हो गई है।

506 मिलियन व्युरअरशिप रेटिंग के साथ स्टार उत्सव नंबर-5 पर रहा। हालांकि चैनल की रेटिंग घटी है। 49वें हफ्ते चैनल की रेटिंग 568 मिलियन थी। 49वें हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते भी लाइफ ओके के दर्शक कम हुए हैं। चैनल की रेटिंग 474 मिलियन से घटकर 438 मिलियन रह गई है। हालांकि चैनल नंबर-6 पर है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन और सब टीवी क्रमश: नंबर-7 और नंबर-8 पर रहे। इन दोनों चैनलों की रेटिंग 365 और 328 मिलियन रही। रिश्ते और सोनी पल रेटिंग चार्ट में क्रमश: नंबर-9 और नंबर-10 पर रहे। इन दोनों चैनलों की रेटिंग 272 और 238 मिलियन रही।