1

स्पंदन संस्था भोपाल के सम्मानों की घोषणा

स्पंदन सम्मान समारोह की संयोजक उर्मिला शिरीष ने बताया कि सम्मान समारोह दिनांक 29 तथा 30 मार्च 2019 को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। ‘स्पंदन कथा शिखर सम्मान 2018’ श्री असगर वजाहत को दिया जाएगा श्री उदयन वाजपेई, श्री पंकज सुबीर, श्री आलोक चटर्जी, श्री महेश दर्पण तथा श्री प्रेम जनमेजय को स्पंदन सम्मान प्रदान किया जाएगा, युवा स्पंदन पुरस्कार श्री थवई थियाम को।

ललित कलाओं के लिए समर्पित स्पंदन संस्था भोपाल की ओर से स्थापित सामानों की घोषणा कर दी गई है। वर्ष 2018 का ‘स्पंदन कथा शिखर सम्मान’ हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री असगर वजाहत को प्रदान किया जाएगा। ‘स्पंदन कृति सम्मान’ कविता संग्रह ‘केवल कुछ वाक्य’ के लिए कवि श्री उदयन वाजपेई को, ‘स्पंदन कृति सम्मान’ उपन्यास ‘अकाल में उत्सव’ के लिए श्री पंकज सुबीर को, ‘स्पंदन आलोचना सम्मान’ श्री महेश दर्पण को, ‘स्पंदन ललित कला सम्मान’ रंग कर्म के लिए श्री आलोक चटर्जी को, ‘स्पंदन साहित्यिक पत्रिका सम्मान’ व्यंग्य यात्रा के लिए श्री प्रेम जनमेजय को तथा ‘स्पंदन युवा पुरस्कार’ थिवई थियाम को देने का निर्णय सर्वानुमति से किया गया है।

उर्मिला शिरीष
संयोजक