बाबा रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला जी ने गड़करी जी से पूछा मजेदार सवाल
बाबा रामदेव के प्रवक्ता और कंबाइन एडवर्टाइजिंग कंपनी के संचालक एस.के.तिजारेवाला ने बुधवार शाम को ट्विटर पर एक विडियो शेयर करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एक सवाल पूछा है। दरअसल, उन्होंने एक ऐसा विडियो शेयर किया, जिसमें मोटरसाइकिल पर एक आदमी पलंग बांधकर ले जा रहा है।
दो बेड के साथ एक पंखा भी उसने बाइक पर रखा हुआ है, साथ में बच्चे को भी बेड में बिठा रखा है। तिजारेवाला ने ये विडियो शेयर करते हुए सवाल किया है कि
कितना चालान होगा इस ठाठ का
मोटरसाइकिल पर बिछी दो खाट का!
हम दो और हमारे दो, कुल चार सवार हैं
इस दुपहिया पर बसा पूरा घर-संसार है!
इमरजेन्सी के लिए पंखा है
हैलमेट भी ध्यान से रखा है!
ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।