बाबा रामदेव की योग यात्रा सोनी पर 1 मई को सुबह 7.30 बजे
2000 करोड़ रुपए की बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी ‘पतंजलि आयुर्वेद’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हरिद्वार स्थित इस कंपनी की कोशिश है कि साल के अंत तक वे अपना टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा सके।
‘पतंजलि’ की इस बढ़ती ताकत को सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन ने प्रमोट किया है और इसके लिए चैनल ने एक फीचर तैयार किया है, जिसे जल्द ही ‘योग यात्रा’ के नाम से प्रसारित किया जाएगा। हालांकि चैनल पर इसका प्रोमो भी दिखाया जा रहा है जिसमें बताया गया इसका प्रसारण 1 मई को सुबह 7.30 और 9 बजे किया जाएगा। इस फिल्म में बाबा रामदेव की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा।