1

भारत और अफ्रीका के बीच कृषि और उद्योग अर्थव्यवस्था में कई संभावनाएँः श्री प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच कृषि और उद्योग सहित अर्थव्यवस्था में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने की काफी संभावनाएं हैं. श्री प्रभु ने कहा कि आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ भारत अफ्रीका के साथ महत्वपूर्ण तरीके से काम करने का इच्छुक है.

नई दिल्ली में ऐसोचैम के एक कार्यक्रम में श्री प्रभु ने कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच सरकार से सरकार के स्तर पर, निजी क्षेत्र से निजी क्षेत्र के स्तर पर और सरकार के निजी क्षेत्र के साथ सहयोग के विभिन्न आयाम हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विकास के संदर्भ में अफ्रीका भारत का एक घनिष्ठ सहयोगी बने क्योंकि दोनों की अर्थव्यवस्थाएं दुनिया में सबसे अधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं.

श्री प्रभु ने कहा, ‘‘अफ्रीकी और भारतीय नेताओं के बीच काफी अपनापन है. हमारे मूल्य साझे हैं, हमारी चिंताएं साझी हैं और जहां तक आर्थिक विकास का संबंध है हमारी प्राथमिकताएं साझा हैं.’