1

ज़ी टीवी द्वारा महिलाओं का सम्मान

फेमपॉवरमेंट विमेन अचीवर्स अवार्ड्स 2016 और जी टीवी ने 17 जुलाई को मुंबई के फिल्म सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण ज़ी टीवी पर भी किया जाएगा।

पुरस्कार शो के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाली दूरदर्शी, व रचनात्मक महिलाओं को सुभाष घई, सरोज खान, कैलाश खेर, डॉली ठाकुर, छाया मोमाया, मृणालिनी देशमुख, कृषिका लुल्ला आदि की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।

महिलाओं के सम्मान के लिए यह एक ऐसा पुरस्कार हैं जिसकी नामंकन प्रक्रिया खुली होती है और कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला को नामांकित कर सकता है। विजेताओं का चयन एक सख्त एवं निष्पक्ष प्रक्रिया के बाद स्क्रीनिंग जूरी और फाइनल मुख्य जूरी के माध्यम से किया गया जिसमें समाज के पेशेवर और सम्मानजनक नाम शामिल थे।