-
पद्मावती देखने वाले तीन पत्रकारों पर परिवाद
बिना सेंसर बोर्ड से प्रमाण-पत्र लिए ‘पद्मावती’ फिल्म मीडियाकर्मियों को दिखाने को लेकर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा और रिपब्लिक टीवी के प्रमुख संपादक अर्णव स्वामी के खिलाफ लखनऊ की एक कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। इन सभी पर आरोप लगाया गया है कि सेंसर के प्रमाण पत्र के बिना ही निर्माता ने रजत शर्मा, अर्णव गोस्वामी व वेद प्रताप वैदिक समेत अन्य लोगों को फिल्म दिखाई, जो कि अपराध है और सिनेमेटोग्राफी अधिनियम की धारा 7 (1) का उल्लंघन है।