-
श्रध्दांजलि हमारा एक राष्ट्रीय दायित्व है
कई नेताओँ ने तो ऐसे प्रोफेशनल श्रध्दांजलि लिखने वाले रख रखे हैं जो किसी के मरते ही उसकी शान में ऐसी श्रध्दांजलि लिखते हैं कि श्रध्दांजलि देने वाले की भी मरने की इच्छा हो जाए।
-
मौत की खबर आई, चैनलों पर बहार आई!
इधर यमराज ने भी चैन की साँस ली और अफसोस से चित्रगुप्त से कहा, तुम अब रोज रोज मरने वालों के आँकड़े देने की बजाय ऐसी किसी मौत पर ही प्रेस विज्ञप्ति जारी करना, ताकि देश के लोगों को पता चले कि हम अपना काम बराबर कर रहे हैं।