1

पश्चिम रेलवे की 10 और विशेष ट्रेनों के समय में परिवर्तन

मुंबई। पश्चिम रेलवे की 10 और विशेष ट्रेनों के समय में संशोधन अधिसूचित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी की जानकारी के लिए इन सभी ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है : –

1) ट्रेन नं .2009 / 02010 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन)

ट्रेन संख्या 02009 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 4 दिसंबर, 2020 से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और 12.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाड स्टेशनों पर इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

2)। ट्रेन नंबर .02931 / 02932 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 02931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और 21.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर .02932 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल सुबह 06.00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और 12.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हॉल्ट: – बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद।

3) ट्रेन नंबर -02480 / 02479 बांद्रा टर्मिनस – जोधपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल (दैनिक)

ट्रेन नंबर .02480 बांद्रा (टी) – जोधपुर स्पेशल बांद्रा (टी) से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.05 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर -02479 जोधपुर – बांद्रा (टी) स्पेशल जोधपुर से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हाल्ट: – बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा और पालनपुर।

4) ट्रेन No.02995 / 02996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन No.02995 बांद्रा (T) – अजमेर स्पेशल बांद्रा (T) से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02996 अजमेर – बांद्रा (टी) स्पेशल अजमेर से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बांद्रा (T) पर 14.10 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हाल्ट : – बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़।

5) ट्रेन नंबर 09103/09104 वडोदरा – वाराणसी सुपरफ़ास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09103 वडोदरा – वाराणसी स्पेशल वडोदरा से बुधवार की बजाय मंगलवार को 20.45 बजे रवाना होगी। और अगले दिन 23.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09104 वाराणसी – वडोदरा स्पेशल शुक्रवार के बजाय गुरुवार को 05.25 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 07.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हॉल्ट: – भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर।

6)। ट्रेन नंबर .09027 / 09028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्पेशल

ट्रेन नंबर .09027 बांद्रा (टी) – जम्मू तवी स्पेशल बांद्रा (टी) से 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.15 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा स्टेशनों पर इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय को संशोधित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर .09028 जम्मू तवी – बांद्रा (टी) स्पेशल जम्मू तवी से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और 14.50 बजे बांद्रा (T) पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हॉल्ट : – बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर।

7) ट्रेन नंबर .02991 / 02992 उदयपुर सिटी – बिजयनगर सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)

ट्रेन संख्या 02991 उदयपुर सिटी – बिजयनगर स्पेशल उदयपुर सिटी से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और 10.04 बजे बिजयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर .02992 बिजयनगर – उदयपुर सिटी स्पेशल 17.06 बजे बिजयनगर से प्रस्थान करेगी और 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हाल्ट : – चित्तौड़गढ़।

8)। ट्रेन नंबर.07019 / 07020 जयपुर – हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर 07019 जयपुर – हैदराबाद स्पेशल 8 दिसंबर, 2020 से प्रत्येक शनिवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होगी और सोमवार को 07.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी तरह, 5 दिसंबर, 2020 से ट्रेन नंबर 07020 हैदराबाद – जयपुर स्पेशल हैदराबाद से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हाल्ट: – चित्तौड़गढ़ जंक्शन, नीमच, मन्दसौर, रतलाम जंक्शन, नागदा, उज्जैन जंक्शन।

9) ट्रेन नंबर .02789 / 02790 सिकंदराबाद – हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 02789 सिकंदराबाद – हिसार स्पेशल 8 दिसंबर, 2020से सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को 23.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 18.35 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या.02992 हिसार – सिकंदराबाद सिटी स्पेशल 11 दिसंबर, 2020 से हर शुक्रवार और रविवार को 12.50 बजे हिसार से प्रस्थान करेगी और 08.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर हॉल्ट: – अमलनेर, डौंडाइचा, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर।

10) ट्रेन नंबर 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)

ट्रेन नंबर 02945 स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 21.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.55 बजे ओखा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02946 स्पेशल ट्रेन ओखा से 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत में ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय को संशोधित किया गया है। पश्चिम रेलवे पर हॉल्ट: दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, खंबालिया और द्वारका स्टेशन।

परिचालन समय की बहाली:

* ट्रेन नंबर 09017/09018 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) अब बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे और हरिद्वार से 18.30 बजे निर्धारित दिवसों पर पहले से परिभाषित मौजूदा मार्ग पर चलेगी।

* ट्रेन नं 02919/20 डॉ. अम्बेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल अब मौजूदा समय पर चलेगी और पहले से परिभाषित किए गए ठहरावों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

* ट्रेन नं. 09111/12 वलसाड – हरिद्वार स्पेशल अब मौजूदा समय पर चलेगी और पहले से निर्धारित समय में ठहरावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

* ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस – श्री गंगानगर स्पेशल के आगमन / प्रस्थान की समय-सारणी सूरत और नवसारी स्टेशन पर संशोधित की गई है।

* ट्रेन संख्या 04182/81 बांद्रा टर्मिनस – झांसी स्पेशल के आगमन / प्रस्थान का समय रतलाम स्टेशन पर संशोधित किया गया है।

* गाड़ी संख्या 08405 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल और 02843 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल के आगमन का समय अहमदाबाद स्टेशन पर बदल दिया गया है।

संबंधित विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट और परिचालन समय की विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।