1

इन्दौर में साफा और जैकेट में हुआ दीक्षांत समारोह

इंदौर। जैकेट और मालवी साफा पहने छात्र-छात्राओं और तमाम अतिथि.. खास अंदाज में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। ये पहला मौका है कि जब मेडल और उपाधि लेने वाले विद्यार्थी भारतीय परिधान में नजर आए हैं। छात्र कुर्ता-पाजामा और छात्राएं साड़ी पर नेहरू जैकेट व मालवी साफा पहनी नजर आईं। इतना ही नहीं मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद लोकसभा अ

 

 

ध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मालवी साफा बांधे हुए थीं।

समारोह में सत्र 2015-16 और 2016-17 के मेरिट सूची के आधार पर 259 विद्यार्थियों के नाम मेडल सूची में शामिल रहे। दीक्षांत समारोह को अनूठा रंग देने के लिए इस बार ये थीम रखी गई। इसके लिए तीन अलग-अलग रंग के जैकेट रखे गए। राज्यपाल और कुलपति समेत मंच पर बैठने वाले विशिष्टजन ऑफ व्हाइट, डीन, कार्यपरिषद सदस्य, एकेडमी काउंसिल के सदस्य क्रीम और स्टूडेंट गोल्डन-ब्राउन रंग का नेहरू जैकेट पहने नजर आए, जबकि मालवी साफा प्रत्येक हर एक ने पहना था।

साभार- https://naidunia.jagran.com/ से